दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सांसद ने संसद सत्र दिल्ली से बाहर कराने की मांग की

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब बना हुआ है। इस समय हवा इतनी प्रदूषित है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इस कारण बीजू जनता दल (बीजद) के राज्यसभा सांसद मानस रंजन मंगराज ने सरकार से संसद के शीतकालीन और बजट सत्र को दिल्ली से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।
सांसद मंगराज ने कहा कि सांसद, अधिकारी, ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी प्रतिदिन जहरीली हवा के संपर्क में आते हैं और उनका स्वास्थ्य खतरे में है। उन्होंने भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु, गांधीनगर, गोवा और देहरादून जैसे शहरों को वैकल्पिक स्थान के रूप में सुझाया।
मंगराज ने स्पष्ट किया कि उनका प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित नहीं है, बल्कि सांसदों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने सरकार से इस पर जल्द सलाह-मशविरा शुरू करने का अनुरोध किया।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आम तौर पर अक्टूबर से जनवरी के बीच बहुत खराब हो जाती है। इसका मुख्य कारण पराली जलाना, वाहन उत्सर्जन और निर्माण कार्य से धूल है। यही समय संसद का शीतकालीन और बजट सत्र होता है।



