राहुल गांधी का सरकार पर हमला: SSC परीक्षा रद्द मामले को बताया ‘सड़ा हुआ सिस्टम’

नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025 — कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा चयन पद चरण-13 की परीक्षाएं रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के “सड़े हुए और विफल सिस्टम का आईना” है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “400-500 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को केंद्र पर जाकर पता चलता है कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक और सिस्टम की खामियों के चलते परीक्षाएं बार-बार रद्द हो रही हैं, जिससे युवाओं का समय, मेहनत और सपने बर्बाद हो रहे हैं।
“सरकार के निकम्मेपन का नतीजा”
राहुल ने लिखा कि “पिछले 10 सालों में NEET, UGC-NET, UPPSC, BPSC और बोर्ड परीक्षाओं सहित 80 से ज्यादा पेपर्स में खुलेआम धांधली हुई है। सिर्फ 2025 की बात करें तो 85 लाख बच्चों का भविष्य प्रभावित हुआ है। यह मोदी सरकार की नाकामी, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफिया के गठजोड़ का नतीजा है।”
उन्होंने केंद्र सरकार के “भर्ती पारदर्शिता” के वादों को खोखला बताते हुए कहा कि “युवाओं के साथ यह विश्वासघात तुरंत बंद होना चाहिए।”
SSC ने तकनीकी कारणों का दिया हवाला
एसएससी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि 24 जुलाई से शुरू हुई परीक्षाएं तकनीकी और प्रशासनिक खामियों की वजह से बाधित हुईं। “पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2” जैसे कुछ केंद्रों पर 24 से 26 जुलाई के बीच की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
अब इन केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों की परीक्षा 28 जुलाई से फिर से कराई जाएगी। आयोग ने जल्द ही नई तारीखों और केंद्रों की जानकारी देने का वादा किया है।
विपक्षी दलों का दबाव बढ़ा
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर से सरकार की परीक्षा प्रणाली और युवा नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक तरफ सरकार तकनीकी अपग्रेड और डिजिटलीकरण की बात करती है, वहीं परीक्षाएं रद्द होना, पेपर लीक, और पुनः परीक्षा की अनिश्चितता से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है।