उत्तर प्रदेश

सहारनपुर में 17 साल के मनीष की दर्दनाक आपबीती, सुन पुलिस भी रह गई सन्न

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने हर उस इंसान को सोचने पर मजबूर कर दिया है, जो परिवार, भरोसा और रिश्तों में यकीन करता है। यहां दो नाबालिग बेटे—मनीष और उसका छोटा भाई—बिना मां-बाप के अकेले पड़ गए हैं। न सिर्फ मां उन्हें छोड़कर चली गई, बल्कि अब उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं।

“मां ने सब कुछ लूट लिया, हमें बेसहारा छोड़ दिया”

गंगोह इलाके के रहने वाले 17 वर्षीय मनीष वर्मा ने गंगोह थाने में पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई कि उनकी मां 25 जुलाई को घर से निकली और अब तक वापस नहीं लौटी। मनीष की मानें तो उसके पिता की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है। घर की जिम्मेदारी अब मां पर थी। लेकिन मां ने मुजफ्फरनगर निवासी अनुज भाटी नाम के युवक से रिश्ते बनाकर दोनों बेटों को अकेला छोड़ दिया।

मनीष का आरोप है कि उसकी मां घर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये और सभी जेवरात लेकर फरार हो गई, जिससे दोनों भाइयों के सामने खाने तक का संकट खड़ा हो गया है।

मां के साथ गईं सहेलियां दे रहीं जान से मारने की धमकी

मनीष ने बताया कि मां के साथ तीन महिलाएं—रिहाना, नूरजहां और शहजादी—भी थीं। जब मनीष ने इनसे मां के बारे में सवाल किया, तो इन तीनों महिलाओं ने मनीष और उसके छोटे भाई को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी

“अब जमीन और बाकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं”

मनीष को शक है कि उसकी मां का प्रेमी और ये महिलाएं अब उसके पिता की जमीन और बाकी संपत्ति पर भी कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए ही उन्हें धमकाया जा रहा है, ताकि दोनों भाई डरकर चुप बैठ जाएं।

पुलिस में शिकायत, जांच शुरू

मनीष ने थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। मनीष की गुहार है कि उसे और उसके भाई को इंसाफ मिले और मां तथा उनके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

Related Articles

Back to top button