कानपुर का करोड़ों का रेलवे रनिंग रूम कुछ ही महीनों में जर्जर, फॉल्स सीलिंग गिरी, जांच शुरू

रेलवे कर्मचारियों को उत्कृष्ट सुविधाएं देने के उद्देश्य से कानपुर के सरसौल स्टेशन पर करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बने नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे के सबसे शानदार माने जाने वाले रनिंग रूम की हालत कुछ ही महीनों में खराब हो गई है।
थ्री-स्टार सुविधा का दावा, लेकिन हाल बेहाल
रेलवे ड्राइवर और गार्ड के आराम के लिए बने इस रनिंग रूम में 350 बेड की व्यवस्था है और इसे थ्री-स्टार मानक के अनुरूप तैयार किया गया था। लेकिन हैंडओवर के कुछ ही महीनों बाद गलियारों और बाथरूम की फॉल्स सीलिंग नीचे गिर गई, बाथरूम की हालत भी जर्जर हो चुकी है।
रखरखाव पर भी करोड़ों, फिर भी मरम्मत नहीं
सूत्रों के मुताबिक, इस रनिंग रूम के रखरखाव का 8 करोड़ रुपये का ठेका दो साल के लिए एक एजेंसी को दिया गया है, फिर भी टूटी सीलिंग को समय पर ठीक नहीं किया गया। आरोप है कि निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ, जिसकी वजह से यह हालात बने।
रेलवे की सफाई और जांच
सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बारिश के कारण सीलिंग गिरी थी, जिसे ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण में कमी की जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी।