उत्तर प्रदेश

सहारनपुर में फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, 12 घंटे में 5 गिरफ्तार


सहारनपुर जनपद में थाना सदर बाजार पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश हुआ। मात्र 12 घंटे के भीतर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 240 फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट, चार लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, 10,500 नकद और एक बिना नंबर की वैन्यू कार बरामद की। जांच में पता चला कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और बेरोजगार युवाओं को ठगकर लाखों रुपये वसूल चुका था।

गिरोह की कार्यप्रणाली

  • बेरोजगार युवाओं और मेडिकल कोर्स करने वाले छात्रों को झांसे में लेकर 1 लाख से 4.5 लाख रुपये तक वसूलना।
  • BUMS, B.Tech, MBBS, B.Ed जैसी डिग्रियां तैयार करना।
  • गिरोह के सदस्य जसबीर खुद को PHD धारक बताकर झोला छाप डॉक्टरों को भी फर्जी मेडिकल डिग्री दिलाने का दावा करता था।

कैसे हुआ खुलासा

27 अक्टूबर को गोविंद नगर निवासी अश्विनी कुमार ने शिकायत दी कि रिंकू और जसबीर ने 70,000 रुपये लेकर फर्जी मार्कशीट थमाई और धमकाया। इसके बाद SSP सहारनपुर ने टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया।

अंतरराज्यीय नेटवर्क

  • मास्टरमाइंड पर्वत कुमार और अक्षय देव ने बताया कि वे हाई-क्वालिटी प्रिंटर और स्कैनर से डिग्रियां तैयार करते थे।
  • गिरोह की नेटवर्क यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और नागालैंड तक फैली हुई थी।
  • गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि सात अन्य सदस्य अभी फरार हैं।

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी।

Related Articles

Back to top button