भदोही: हेड कांस्टेबल धीरज यादव को प्रेमिका से मिलने पर गांव वालों ने पीटा, निलंबित

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल धीरज यादव को अपनी प्रेमिका से मिलने के दौरान युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल और उसके साथी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि धीरज यादव के नियमावली के विरुद्ध आचरण के चलते उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, मारपीट में शामिल युवती के परिजन और ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मामले का घटनाक्रम
– हेड कांस्टेबल धीरज यादव की पोस्टिंग कोइरौना थाना क्षेत्र में थी, जहां उन्हें एक युवती से प्यार हो गया।
– बाद में उनकी तैनाती दुर्गागंज थाना के डायल 112 पर हो गई।
– तीन दिन के अवकाश पर धीरज और उनके एक साथी ने बाइक से कोइरौना इलाके में प्रेमिका से मिलने का फैसला किया।
– इस दौरान युवती के भाई और ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई, और लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।
– पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धीरज बाइक से गया था और नंबर प्लेट कागज से छिपा रखी थी। इसके अलावा वह शराब के नशे में भी था।
पुलिस का रुख
एसपी मांगलिक ने कहा कि हेड कांस्टेबल के नियमावली विरुद्ध आचरण और मारपीट की घटना दोनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। निलंबन के साथ ही, घायल जवानों की सुरक्षा और इलाज का पूरा इंतजाम किया गया है।


