पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर संसद में हंगामा, सोनिया गांधी से माफी की मांग

सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों में भारी हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मामला रविवार को हुई एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ा है।
बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस से इस टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की, जिसके बाद दोनों सदनों में शोर-शराबा तेज हो गया और कार्यवाही रोकनी पड़ी।
राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष और नेता सदन जेपी नड्डा ने इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के नारे और बयान कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को उजागर करते हैं।
जेपी नड्डा ने सदन में कहा,
“प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां बेहद निंदनीय हैं। कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी सदन में मौजूद हैं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।”
बीजेपी नेताओं का आरोप है कि इस तरह की बयानबाजी लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है और इससे संसद का माहौल खराब हुआ है। वहीं हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।



