उत्तर प्रदेश

AIMIM पर सपा सांसद के बयान से सियासी घमासान, असीम वकार बोले– भ्रामक और गुमराह करने वाला दावा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर के AIMIM को लेकर दिए गए बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। राजभर ने 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में साथ आने की स्थिति में AIMIM का स्वागत करने की बात कही थी। अब इस बयान पर AIMIM नेता असीम वकार की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

असीम वकार ने सपा सांसद के बयान को पूरी तरह भ्रामक और गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि सपा के नेता मीडिया के सामने तो स्वागत की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में AIMIM नेताओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जाता है।
उन्होंने कहा, “ये लोग मीडिया पर स्वागत करते हैं और जब घर जाओ तो हमारे मुँह पर दरवाज़ा बंद कर देते हैं और हमें ज़लील करते हैं।”

अखिलेश यादव से दावतनामा भेजने की मांग

AIMIM नेता असीम वकार ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सपा सांसद अपने बयान को लेकर गंभीर हैं, तो पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से औपचारिक दावतनामा भेजवाएं।
वकार ने कहा, “अगर बात में दम है और सपा सच में गठबंधन चाहती है, तो पहले अखिलेश यादव जी हमको दावतनामा भेजें, उसके बाद आगे बातचीत होगी।”

सपा की बैठक के बाद आया था बयान

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को और मजबूत करने तथा छोटे दलों को साथ लाने पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा था कि भाजपा को हराने के लिए जो भी दल साथ आना चाहता है, उसका स्वागत है। हालांकि उन्होंने AIMIM का नाम नहीं लिया, लेकिन बयान का संकेत साफ तौर पर ओवैसी की पार्टी की ओर माना गया।

बदला-बदला दिख रहा सपा का रुख

सपा सांसद का यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कई मौकों पर AIMIM को “वोट कटवा पार्टी” बताते हुए दूरी बनाते रहे हैं। लेकिन हाल के चुनावों में ओवैसी की पार्टी को मिल रहे समर्थन के बाद सपा का रुख कुछ नरम होता दिखाई दे रहा है।

अब AIMIM की सख्त प्रतिक्रिया के बाद यह साफ हो गया है कि 2027 से पहले विपक्षी एकता की राह आसान नहीं है और गठबंधन को लेकर बयानबाज़ी से ज्यादा ठोस पहल की जरूरत होगी।

Related Articles

Back to top button