VHP ने अमेजॉन पर लगाया आस्था के अपमान का आरोप, जानें पूरा मामला
अमेठी – विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने अमेजॉन पर बिक रही एक विवादित पुस्तक को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। विवाद ‘Kali Ma: A Collection of Short Stories’ नाम की पुस्तक को लेकर है, जिसके कवर पेज पर मां काली को फांसी पर लटकते हुए दिखाया गया है। इस पर हिन्दू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। वीएचपी ने इसे सीधे-सीधे 140 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर हमला करार दिया है।

वीएचपी प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “अमेजॉन एक अमेरिकी कंपनी है जो भारत में करीब 27 हजार करोड़ रुपये का व्यापार करती है, लेकिन अब यही कंपनी भारत में हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। जिस पुस्तक को बेचा जा रहा है, उसमें करोड़ों लोगों की आराध्य देवी मां काली को फांसी पर दिखाया गया है। यह हिन्दू समाज के लिए असहनीय है।”
सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग
डॉ. गुप्ता ने भारत सरकार से मांग की है कि अमेजॉन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री को प्लेटफॉर्म पर बेचने की अनुमति देने वाली कंपनी का भारत में लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए। साथ ही, इस पुस्तक के लेखक और प्रकाशक पर भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।”
लेखक पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
VHP नेता ने यह भी आरोप लगाया कि इस पुस्तक के लेखक की यह पहली हरकत नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019, 2022 और 2023 में भी इसी लेखक द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित की जा चुकी है, जिससे बार-बार हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
विरोध और आंदोलन की चेतावनी
डॉ. गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर भारत सरकार ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो विश्व हिन्दू परिषद देशभर में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि “हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह हमारी धार्मिक सहिष्णुता की परीक्षा है, और हम इसे चुपचाप नहीं सह सकते।”
सोशल मीडिया पर भी नाराजगी
इस विवाद के सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई यूज़र्स ने #BanAmazon और #RespectHinduFaith जैसे हैशटैग के साथ पोस्ट कर अमेजॉन से किताब हटाने और माफी मांगने की मांग की है।