देश-विदेश

सेना को मिला नया उप प्रमुख: लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने संभाली कमान

भारतीय सेना को आज यानी 31 जुलाई 2025 को नया उप सेना प्रमुख (Vice Chief of the Army Staff) मिल गया है। इस अहम पद की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने संभाली है। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल एन. एस. राजा सुब्रमणि का स्थान लिया है, जो पिछले साल 1 जुलाई से इस पद पर तैनात थे।

सेना में 38 वर्षों का अनुभव

दिसंबर 1987 में पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्सेज) की 4वीं बटालियन से कमिशन पाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह को 38 साल का विशाल सैन्य अनुभव है। उन्होंने श्रीलंका, कश्मीर, सियाचिन और चीन सीमा जैसे कई संवेदनशील मोर्चों पर नेतृत्व किया है।
वे ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन ऑर्चिड, ऑपरेशन रक्षा और ऑपरेशन स्नो लेपर्ड जैसे अहम अभियानों का हिस्सा रह चुके हैं।

शिक्षा और सैन्य प्रशिक्षण

लखनऊ के प्रतिष्ठित ला मार्टिनियर कॉलेज और लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र रहे पुष्पेंद्र सिंह ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून से सैन्य प्रशिक्षण लिया है।
उन्हें DSSC वेलिंगटन, CDM हैदराबाद, और IIPA दिल्ली जैसे संस्थानों से उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिला है।
उनके पास मैनेजमेंट स्टडीज में मास्टर्स और पंजाब यूनिवर्सिटी से एम.फिल की डिग्री भी है।

विशेष जिम्मेदारियां और सम्मान

  • वे राइजिंग स्टार कोर (योल कैंटोनमेंट, हिमाचल) के GOC रह चुके हैं।
  • कश्मीर घाटी और LoC पर स्पेशल फोर्स यूनिट की कमान भी संभाली है।
  • जम्मू, सांबा और पठानकोट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कोर का भी नेतृत्व कर चुके हैं।
  • देश सेवा में अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और बार टू सेना मेडल (SM) जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे गए हैं।

पहले कौन सी भूमिका निभा रहे थे?

उप सेना प्रमुख बनने से पहले वे सेना मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स एंड स्ट्रैटेजिक मूवमेंट की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Related Articles

Back to top button