उत्तर प्रदेश

आजम खान बोले – ‘आई लव मोहम्मद’ पर हुआ विवाद छोटी सी बात को बना दिया गया शोला


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक छोटी सी चिंगारी थी, जिसे बेहद बड़ा शोला बना दिया गया. बरेली में हुए विवाद और मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी पर उन्होंने हैरानी जताई और प्रशासन पर सवाल उठाया।

आजम खान ने कहा कि,

“अगर जिला प्रशासन चाहता, तो यह मसला बातचीत और समझदारी से सुलझाया जा सकता था. दुनिया की बड़ी से बड़ी जंगों का हल टेबल पर बैठकर निकला है, तो यह तो एक छोटी सी बात थी।”

“इश्क हो जाए किसी से, कोई चारा तो नहीं”

‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर जारी बहस पर उन्होंने कवि कुंवर महेंद्र सिंह बेदी का शेर पढ़ते हुए कहा:

“इश्क हो जाए किसी से कोई चारा तो नहीं,
सिर्फ मुस्लिम का मोहम्मद पे इजारा तो नहीं”

आजम खान ने कहा कि

“अगर कोई किसी से मोहब्बत करता है, तो यह उसका पैदाइशी हक है। मोहम्मद साहब के नाम पर मोहब्बत करना गलत कैसे हो सकता है?”

“मजहबी पेशवा इंसानियत के लिए होते हैं”

आजम खान ने आगे कहा कि धार्मिक संत, पैगंबर या पीर किसी एक मजहब के लिए नहीं होते।

“वो इंसानियत के लिए आते हैं, सभी धर्मों के लिए होते हैं। उनके नाम पर नफरत या तनाव फैलाना गलत है।”

विवाद का हल संवाद से संभव था

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन और समाज दोनों को चाहिए कि ऐसी बातों को बातचीत के जरिए सुलझाएं, न कि गिरफ्तारियों और टकराव के रास्ते पर जाएं।

“अगर संवाद बना रहता, तो ये स्थिति ही न आती। हमें नफरत नहीं, आपसी समझ और सौहार्द की ज़रूरत है।”

आजम खान का यह बयान उस वक्त आया है जब उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर्स को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, और मौलाना तौकीर रजा समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उनका यह बयान सांप्रदायिक सौहार्द और संवाद की जरूरत को रेखांकित करता है।

Related Articles

Back to top button