बिहार: भोजपुर में कांग्रेस की बैठक में जमकर हंगामा, दो गुटों में मारपीट – कई कार्यकर्ता घायल

आरा (भोजपुर),– बिहार के भोजपुर जिले में कांग्रेस की एक संगठनात्मक बैठक उस समय बवाल में बदल गई, जब पार्टी के ही दो गुटों के बीच जबरदस्त हाथापाई और मारपीट हो गई। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और कुछ के सिर भी फूट गए। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
स्वागत कार्यक्रम में हुआ बवाल
मामला भोजपुर जिला कांग्रेस कार्यालय का है, जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी, छत्तीसगढ़ के विधायक देवेंद्र यादव का स्वागत करने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। जैसे ही देवेंद्र यादव कार्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया। इसी दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई।
तू-तू, मैं-मैं से मारपीट तक
गुटों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात धक्का-मुक्की और फिर हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते कुर्सियां चलने लगीं और एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। कुछ कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने किसी तरह बीच-बचाव कर हालात को काबू में किया।
विधायक देवेंद्र यादव का बयान
हंगामे के बाद छत्तीसगढ़ के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से कहा,
“किसने लड़ाई की, किसे चोट लगी – ये बाद में पता चलेगा। ज़रूरी बात ये है कि यह देखना होगा कि जो हंगामा हुआ उसमें पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे या बाहर से आए किसी उपद्रवी ने माहौल बिगाड़ा।”
देवेंद्र यादव ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि,
“अगर आज कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, तो कल मुझ पर भी हो सकता है। प्रशासन ने सुरक्षा में चूक की है। नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन को इसका जवाब देना होगा।”
जिला कांग्रेस में आंतरिक कलह?
इस घटना ने भोजपुर जिला कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी को भी उजागर कर दिया है। सूत्रों की मानें तो लंबे समय से पार्टी के अंदर खींचतान चल रही थी, जो अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गई। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती दिखाना था, लेकिन वह साफ-साफ टूट और बिखराव में बदल गया।