मुरादाबाद: विधायक रितेश गुप्ता की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मंवार को हटा दिया गया

लखनऊ। मुरादाबाद में बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता और जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मंवार के बीच विवाद के बाद शासन ने बड़ा कदम उठाया है। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को लेकर उठे विवाद के बाद हर्ष मंवार को पद से हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया।
विधायक की नाराजगी और कार्रवाई की मांग
विधायक रितेश गुप्ता ने अपने पत्र में बताया कि उन्हें 1 अक्टूबर को वृद्धा आश्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के बाद उन्हें पता चला कि जिला अधिकारी ने कर्मचारियों से कहा था—“तुम लोगों को मुख्य अतिथि बनाने के लिए विधायक ही मिले थे।”
विधायक ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया और कहा कि अधिकारी ने कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर संस्था के लोगों को फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने मंत्री से कठोर कार्रवाई की मांग की।
आश्रम में भोज और भेंट पर रोक
विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र के नागरिक आमतौर पर वृद्धाश्रम में जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि के अवसर पर वृद्धजनों के लिए भोज और भेंट कराते हैं। लेकिन हर्ष मंवार ने इस पर आपत्ति जताई और आश्रम में भोज कराने पर रोक लगा दी।रितेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं और शासन की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिल रहा
विधायक ने कहा—“नौकरशाही अब बेलगाम होती जा रही है। अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं कर रहे और जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं दे रहे। इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जाएगी ताकि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।”जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मंवार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।