देश-विदेश

रघुनाथपुर विधानसभा: ओसामा शहाब को लेकर गयासुद्दीन का विपक्ष पर पलटवार

सीवान, बिहार, 6 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन आरजेडी उम्मीदवार ओसामा शहाब ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। रघुनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे ओसामा के समर्थन में उनके परिवार ने विपक्षी बयानबाजी का करारा जवाब दिया।

शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन ने कहा, “अगर ये मंत्री कहीं और गए होते तो कुछ नहीं कहा जा सकता था, लेकिन वे रघुनाथपुर विधानसभा में आकर हमारे खिलाफ क्यों बोले? ओसामा एक युवा नेता है और विकास करेगा। जो लोग दूसरों को बोलवा रहे हैं, वे अपना एब छुपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।”

गयासुद्दीन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि ओसामा चुनाव जीतेंगे तो अपने पिता की तरह विकास करेंगे। उन्होंने शहाबुद्दीन पर लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताया और कहा, “हमारे यहां नाम मजहबी हिसाब से रखा जाता है, ओसामा का मतलब है बहादुर।”

ओसामा की मां हिना शहाब ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “रघुनाथपुर हॉट सीट नहीं है, सामान्य सीट है। हर बार बड़े नेता आते हैं, इस बार भी आए हैं। ओसामा ने अपना कैंपेन किया है और अगर जीतेंगे तो विकास करेंगे। शहाबुद्दीन की कमी कभी कोई पूरा नहीं कर सकता।”

इस बीच, चुनावी मैदान में ओसामा शहाब की सक्रियता और परिवार के समर्थन ने उनके प्रत्याशी होने की छवि को मजबूत किया है।

Related Articles

Back to top button